आज पृथ्वी को सबसे बड़ा खतरा मानव से
जालंधर : पृथ्वी और मनुष्य को एक दूसरे के बिना अधूरा माना जाता रहा है पर आज पृथ्वी को सबसे बड़ा खतरा
मानव से ही है। इसी संदेश को सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने उदास बंद आँखों से और अपने चेहरे
पर वृक्षों को बचाने का संदेश पेंट करवा कर दिया। प्रिंसिपल श्रीमती सुधांशु गुप्ता के दिशा निर्देशों पर छात्रों गुरकीरत
,हरलीन ,समीर ,मोहित ,दीक्षा ,कृषि ,आयुषी आदि ने ग्रीन टी शर्ट्स ,ग्रीन पेंट करवा आँखें बंद कर पर्यावरण के प्रति
चिंता व्यक्त की। छात्रों ने बताया कि कैसे लगातार मानवों द्वारा वृक्षों की कटाई की जा रही है ,नय वृक्ष नहीं लगाए
जा रहे और जिसके घातक परिणाम हमारे सामने हैं। पानी का स्तर लगातार नीचे जा रहा है , पशु पक्षी मर रहे हैं
,पर्यावरण हर वर्ष पहले से ज्यादा गरम हो रहा है। छात्रों ने मिलकर कैंपस में पौधे भी लगाए और इनको संभालने की
शपथ भी ली। । प्रिंसिपल सुधांशु ने छात्रों के प्रयास को सराहा और कहा कि इसको रोकने के लिए हमें समय रहते
जागरूकता फैलानी होगी।