दिल्ली: त्योहारों के बाद सर्राफा बाजार में ठंडक लौट आई है। जहां पिछले सप्ताह तक सोने के दाम लगातार चढ़ रहे थे, वहीं अब कीमतों में नरमी देखने को मिल रही है। सोमवार को दिल्ली समेत देशभर के बाजारों में सोना और चांदी दोनों के भाव में गिरावट दर्ज की गई।सोने की तरह चांदी के दामों में भी गिरावट का सिलसिला जारी है।
दिल्ली में चांदी का भाव लगातार दूसरे दिन टूटा है।
दो दिन में चांदी ₹3,100 प्रति किलो सस्ती हो चुकी है।
आज एक किलो चांदी ₹1,50,800 रुपये पर पहुंच गई है।निर्मल बैंग सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट के अनुसार, अगले कुछ दिनों में बाजार में गोल्ड में फिर से बढ़त देखने को मिल सकती है। उनका अनुमान है कि MCX पर सोना ₹1.23 लाख प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है, जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत $4,200 प्रति औंस तक जाने की संभावना है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।