दिल्ली: सप्ताह के पहले दिन यानि सोमवरा को सोने-चांदी की कीमतों में तेजी दिख रही है। आज सुबह सोना एमसीएक्स (MCX) पर हरे निशान में ओपन होने के बाद 50,474 रुपए प्रति दस ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। सोने में 0.21 फीसदी की तेजी फिलहाल देखने को मिल रही है। पिछले हफ्ते सोने में गिरावट के बाद इस सप्ताह की शुरुआत तेजी के साथ हुई है। वहीं, चांदी की कीमत 0.34% की तेजी के साथ 53,202 रुपए प्रति किलो पर चल रही है।
पिछले हफ्ते सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन यानी आईबीजीए (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, पिछले कारोबारी सप्ताह की शुरुआत में 24 कैरेट सोने का रेट 51,265 था, जो शुक्रवार तक घटकर 50,584 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 54,316 रुपए से घटकर 52,472 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है।