
जालंधर: आज यहाँ स्थानीय होटल में नीमा जालंधर की मासिक संगोष्ठी का आयोजन डॉक्टर एस पी डालिया की अध्यक्षता में आयोजित हुआ जिसमें शहर के प्रमुख अस्थी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंबुज सूद तथा बालरोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनिल सूद मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए प्रथम सर्व भगवान धनवंतरी पूजन के बाद सेक्रेटरी डॉक्टर धवन ने आए हुए नीमा सदस्यों का स्वागत किया इसके बाद नीमा की राष्ट्रीय शाखा के सैक्टरी जनरल डॉ यू एस पांडे जी की आकस्मिक मृत्यु पर शोक व्यक्त किया गया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई इसके बाद डॉक्टर अनिल सूद ने बच्चों को होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी कि मौसम के बदलाव के समय बच्चों का ख़ास ध्यान रखना चाहिएइसके बाद डॉक्टर अंबुज ने घुटनो की विशेष व्याधि osteo arthritis के विभिन्न प्रकार के बारे और उसके नवीनतम उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी कि ये रोग दोनों स्त्रियों और पुरुषों में होता है पर स्त्रियों को ज़्यादा संभावना होती है दोनों विशेषज्ञों ने नीमा सदस्यों के प्रश्नों का उत्तर अच्छी तरह से दिया इसके बाद पंजाब नीमा के उपाध्यक्ष डॉ अमरजीत सैनी ने नीमा सदस्यों को तारीख़ को नीमा और लायंस क्लब के सहयोग से 23 मार्च को सरदार भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु के शहादत दिवस के अवसर पर आयोजित रक्त दान कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी और सभी सदस्यों को ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में उपस्थित होने तथा रक्तदान करने के लिये प्रोत्साहित किया तथा कहा कि रक्तदान समाज सेवा के साथ-साथ शरीर में होने वाली कई प्रकार की भयंकर बीमारियों को भी होने से रोकता है तदोपरांत आए हुए मुख्य वक्ताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया अंत में डॉक्टर एस पी डालिया ने नये तथा आए हुए नीमा के सभी सदस्यों का तहे दिल से धन्यवाद किया मंच का संचालन डॉक्टर राजीव धवन ने बड़ी बख़ूबी से किया
इस सभा में:-
डॉ अनिल नागरथ
डॉ के एस राना
डॉ विपुल कक्कड़
डॉ संजय बग्गा
डॉ वरूण
डॉ चरणजीत
डॉ सेठी
डॉ सुनीता नागरथ
डॉ रूपिंदर सैनी
डॉ मोनिका
डॉ दिव्या
डॉ विनीता
तथा अन्य सदस्य उपस्थित रहे