जालंधर : स्थानीय व आते जाते लोगों को शास्त्री चौंक में स्थित टायर मार्किट में आज कल खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है|
पिछले कुछ दिनों से इस सड़क पर अवरुद्ध होते ट्रेफिक को लेकर ट्रैफिक पुलिस विभाग में लगातार शिकायतें आ रही थीं जिसके चलते आज विभाग के आला अधिकारीयों द्वारा पैदल गश्त करते हुए गलत तरीके से सड़क के बीचोबीच खड़े वाहनों को हटवाया गया|
इस मार्ग पर दुकानों के मालिकों को भी रिपेयर करने या टायर बदलवाने आये वाहनों को सही ढंग से पार्क करने की चेतावनी दी गई|
यहाँ यह भी ज़िक्र योग्य है कि पुलिस अधिकारीयों के जाने के कुछ ही समय बाद वह ट्रैफिक फिर से जाम होने लगा और लोगों ने अपनी गाड़ियां फिर से वैसे ही सड़क के बीच पार्क कर दी| इस से ऐसा स्पष्ट दिखाई देता है कि लोगो के दिलों में पुलिस का अब कोई डर रहा नहीं है|
आम लोगों की इस गैरज़िम्मेदाराना हरकत के लिए न सिर्फ लोग खुद बल्कि पुलिस के वो अधिकारी भी शामिल हैं जिन्होंने अपनी ड्यूटी को सिर्फ एक मज़ाक समझा हुआ है और पुलिस की नौकरी को केवल पैसे कमाने का एक ज़रिया|
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।