chandigarh airport will be known as shaheed bhagat singh international airport

चंडीगढ़: शहीद भगत सिंह की जंयती को मुख्य को रखते हुए आज से चंडीगढ़ एयरपोर्ट का नाम बदलकर शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट कर दिया गया है। शहीद भगत सिंह की जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शिरकत की। उन्होंने चंडीगढ़ एयरपोर्ट के नए नाम का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने पंजाब वासियों को बधाई दी।इस मौके पर मुख्यमंत्री मान ने संबोधन करते हुए कि पंजाबियों के लिए आज का दिन बड़ा है। शहीद भगत सिंह ने 23 साल की छोटी उम्र में ही फांसी को चूम लिया था। उन्होंने कहा कि आज शहीद भगत सिंह के जन्मदिन के मौके पर पंजाबियों को एक बड़ा तोहफा मिला है। उन्होंने केंद्र से अपील की है कि शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कनाडा और अमेरिका के लिए उड़ानें शुरू करने की मंजूरी दी जाए।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।