आज 19 सितंबर 2024 से अश्विन महीना  शुरू हो रहा है. अश्विन महीने में पितरों के नाम तर्पण, दान और पिंडदान जरुर करें. मान्यता है इससे पितृ दोष  दूर होता है साथ ही परिवार में खुशहाली आती है.

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना है तो अश्विन माह में नवरात्रि  के दिनों में कन्या भोजन कराएं. व्यापार को बढ़ाने, नया कारोबार खोलना चाहते हैं तो नवरात्रि के 9 पावन दिन में इसकी शुरुआत कर सकते हैं.

अश्विन माह में यदि आप हर रोज भगवान सूर्य को अर्ध्य देने के साथ ही आदित्यहृदय स्तोत्र का पाठ करते हैं तो आपकी कुंडली में सूर्य मजबूत होता है.आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त, राहुकाल  शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi).

आज का पंचांग, 19 सितंबर 2024 

तिथि द्वितीया (19 सितंबर 2024, सुबह 04.19 – 20 सितंबर 2024, प्रात: 12.39 )
पक्ष कृष्ण
वार गुरुवार
नक्षत्र उत्तर भाद्रपद, स्वाती
योग वृद्धि, सर्वार्थ सिद्धि योग
राहुकाल दोपहर 01.46 – दोपहर 03.18
सूर्योदय सुबह 06.08 – शाम 06.21
चंद्रोदय
रात 07.12 – सुबह 07.14
दिशा शूल
दक्षिण
चंद्र राशि
मीन
सूर्य राशि कन्या

शुभ मुहूर्त, 19 सितंबर 2024 

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04.34 – सुबह 05.21
अभिजित मुहूर्त सुबह 11.50 – दोपहर 12.39
गोधूलि मुहूर्त शाम 06.31 – रात 06.54
विजय मुहूर्त दोपहर 02.17 – दोपहर 03.06
अमृत काल मुहूर्त
सुबह 03.08 – सुबह 04.32, 20 सितंबर
निशिता काल मुहूर्त रात 11.52 – प्रात: 12.39, 19 सितंबर

19 सितंबर 2024 अशुभ मुहूर्त 

  • यमगण्ड – सुबह 06.08 – सुबह 07.40
  • आडल योग –  सुबह 06.08 – सुबह 08.04
  • गुलिक काल- सुबह 09.11 – सुबह 10.43
  • पंचक – सुबह 06.08 – सुबह 05.15, 20 सितंबर
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।