दिल्ली: आज 2 दिसंबर 2024 को मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि और सोमवार है. सोमवार के दिन गौरी शंकर रुद्राक्ष की पूजा करने वालों के विवाह में आ रही बाधाओं का नाश होता है.इस रुद्राक्ष को धारण भी करते हैं लेकिन इसके लिए जानकार की सलाह लें. मान्यता है इसके प्रभाव से दांपत्य जीवन में चल रही तमाम परेशानियां खत्म होने लगती हैं. सोमवार के दिन एक बिल्वपत्र पर सफेद चंदन के ऊं लिखकर भोलेनाथ को अर्पित करें. कहते हैं इससे मनोकामना जल्द पूरी होती है.

मार्गशीर्ष माह के सोमवार के दिन प्रदोष काल में घी का दीपक लगाएं और उसमें 2 लौंग डालकर शिव मंत्रों का जाप करें. कहते हैं इससे हर संकट खत्म होता है. आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त , राहुकाल , शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग यमगण्ड – सुबह 10.52 – दोपहर 12.11
आडल योग – सुबह 06.57 – दोपहर 3.45
विडाल योग – दोपहर 03.45 – रात 07.18
गुलिक काल – दोपहर 1.29 – दोपहर 2.47
आज का उपाय

अगर आपके घर में अनबन रहती है, जिसके कारण आपका मन परेशान रहता है तो सोमवार के दिन पास के शिव मंदिर में भगवान शिव जी को बेलपत्र चढ़ाएं और किसी जरूरतमंद को एक कटोरी चावल दान करने चाहिए.

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।