दिल्ली: आज 25 नवंबर 2024 को मार्गशीर्ष माह के कृष्ण की दशमी तिथि और सोमवार है. अगर आप अपने जीवन में व्याप्त दुख एवं संकट से निजात पाना चाहते हैं, तो सोमवार के दिन पूजा के समय शिव रक्षा स्तोत्र का पाठ करें. इस स्तोत्र के पाठ से सभी संकट दूर हो जाते हैंसाथ ही जीवन में खुशियों का आगमन होता है. सोमवार के दिन पूजा के समय गंगालाज में काले तिल मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें. इस समय महामृत्युंजय मंत्र का एक माला जप करें.

आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त , राहुकाल , शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग तिथि दशमी (24 नवंबर 2024, रात 10.19 – 26 नवंबर 2024, प्रात: 01.01)
पक्ष कृष्ण
वार सोमवार
नक्षत्र उत्तराफाल्गुनी
योग विष्कंभ
राहुकाल सुबह 08.11 – सुबह 09.30
सूर्योदय सुबह 06.50 – शाम 05.25
चंद्रोदय
शाम 2.21 – दोपहर 2.00, 26 नवंबर
दिशा शूल
पूर्व
चंद्र राशि
कन्या
सूर्य राशि वृश्चिकयमगण्ड – सुबह 10.49 – दोपहर 12.08
गुलिक काल – दोपहर 1.27 – दोपहर 02.46
विडाल योग – सुबह 06.52 – प्रात: 1.24, 26 नवंबर
भद्रा काल – सुबह 11.39 – प्रात: 01.01, 26 नवंबर
आज का उपाय

सोमवार के दिन थोड़ा-सा चन्दन घिसकर पहले शिवलिंग पर तिलक लगाएं। फिर उस बचे हुए चन्दन से अपने मस्तक पर भी तिलक लगाएं. आज के दिन ऐसा करने से आपका दिमाग को शीतलता मिलती है. आपके कार्य शांति पूर्वक बिना किसी परेशानी से पूरे होते हैं.

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।