जालंधर: आज 3 दिसंबर 2024 को मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि और मंगलवार है. ये दिन हनुमान जी को समर्पित होता है. हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार का दिन सर्वश्रेष्ठ होता है.इस दिन आर्थिक तंगी दूर करने के लिए पीपल के पत्ते का उपाय बहुत कारगर माना जाता है. आज के दिन बजरंगबली को 11 पीपल के पत्ते अर्पित करें. ध्यान रखें कि इसमें से एख भी पत्ता खंडित नहीं होना चाहिए. इन पत्तों की माला बनाकर हनुमान जी को अर्पित करने से भी लाभ होता है.
आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त , राहुकाल, शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांगयमगण्ड – सुबह 09.35 – सुबह 10.53
आडल योग – सुबह 06.58 – शाम 04.42
विडाल योग – शाम 04.42 – सुबह 06.59, 4 दिसंबर
गुलिक काल – दोपहर 12.11 – दोपहर 1.29
आज का उपाय
हनुमान जी को तुलसी बेहद प्रिय है. मंगलवार के दिन हनुमान जी के चरणों में तुलसी के पत्ते पर सिंदूर से श्री राम लिखकर उन्हें अर्पित करें. इस उपाय से बजरंग बली प्रसन्न होते हैं और भक्तो की सारी विपदा दूर करते हैं. आज के दिन हनुमान जी को बूंदी के लड्डू का भोग लगाने से भी सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं