दिल्ली: आज 30 सितंबर 2024 को आज अश्विन माह की मासिक शिवरात्रि है. ये शिव की प्रिय रात्रि मानी जाती है. इस दिन भोलेनाथ को एक लौटा जल अर्पि करें और फिर शिव मंत्रों का जाप करें जैसे “ॐ नमः शिवाय”, “महामृत्युंजय मंत्र” आदि.आखिर में शिव चालीसा और आरती करें. मान्यता है इससे वैवाहिक जीवन में सौभाग्य बढ़ता है और कुंवारी कन्याओं को विवाह योग्य जीवनसाथी प्राप्त होता है.
आज त्रयोदशी श्राद्ध है. त्रयोदशी श्राद्ध तिथि मृत बच्चों के श्राद्ध के लिये भी उपयुक्त है. इस श्राद्ध तिथि को गुजरात में काकबली एवं बालभोलनी तेरस के नाम से भी जाना जाता है.
अगर आप अपने बच्चों का जीवन खुशहाल बनाना चाहते हैं, तो आज के दिन आपको थोड़े-से सफेद फूल लेकर, उन्हें अपने बच्चों के हाथ से स्पर्श कराना चाहिए और उनकी माला बनाकर भगवान शिव को चढ़ानी चाहिए. आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त , राहुकाल, शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग 30 सितंबर 2024 अशुभ मुहूर्त
यमगण्ड – सुबह 10.41 – दोपहर 12.11
गुलिक काल – दोपहर 01.40 – दोपहर 03.09
विडाल योग – सुबह 06.19 – सुबह 06.14, 1 अक्टूबर
भद्रा काल – शाम 07.06 – सुबह 06.14, 1 अक्टूबर
आज का उपाय
मासिक शिवरात्रि पर 3 मुखी रुद्राक्ष की पूजा करके, उसे गले में धारण कर सकते हैं. मान्यता है इसके प्रभाव से आर्थिक सुख मिलता है. धन में वृद्धि होती है.