जालंधर: आज 7 नवंबर 2024 को छठ पूजा (chhath puja) है. छठ पर्व चार दिन तक चलता है जिसका आज तीसरा दिन है, शाम को व्रती संध्या अर्घ्य देंगे. छठ पूजा में सूर्य को अर्घ्य देते समय ओम आदित्य भास्कराय नमः मंत्र का जाप करना चाहिएमान्यता है इससे कुंडली में सूर्य मजबूत होता है. आरोग्य की प्राप्ति होती है. छठ पूजा वाले दिन बहते पानी में कच्चे चावल और गुड़ प्रवाहित करें. कहते हैं इससे समस्त रोग मिटते हैं. व्यक्ति के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है.
छठ पूजा के सूप में नींबू, केला, सिंघाड़ा, नारियल, गन्ना, शकरकंद जरुर शामिल करें. छठी मैय्या को अर्पित करें. कहते हैं ये व्रत जल्द ही सूनी गोद भर देता है और संतान को खुशहाली का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (Shubh muhurat 7 November 2024), राहुकाल (Aaj Ka Rahu kaal), शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांगआज का उपाय
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए छठी मैया को सिंदूर, चावल, चना, गुड़, मिठाई, सात तरह के फल, श्रृंगार का सामान और घी का ठेकुआ चढ़ाएं और स्त्रियां नाक से मांग तक सिंदूर लगाएं. मान्यता है इससे सौभाग्य में कभी कमी नहीं आती.