जालंधर:- मां बगलामुखी जी के सिद्ध स्थान मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मा पिंड चौक जालंधर में मां बगलामुखी जी के निमित्त सम्पूर्ण फलदाई मासिक हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।
सर्व प्रथम ब्राह्मणों द्वारा सभी भक्तजनों से षोढषोपचार पूजन, नवग्रह पूजन, पंचोपचार पूजन उपरांत हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाई गई।
सिद्ध मां बगलामुखी धाम के प्रेरक प्रवक्ता नवजीत भारद्वाज जी ने दिव्य हवन यज्ञ पर उपस्थित मां भक्तों को जीवन में आनंद और शांति का मार्ग पर कैसे चलने की ब्याख्या करते हुए कहा कि जीवन का लक्ष्य तय किए बिना शांति और आनंद नहीं मिल सकता। शांति बाहर से नहीं, भीतर से ही

कोई उपाय नहीं मिलता, तो उस अवस्था में उत्सव पैदा होता है। जो नहीं कहा जा सकता वाणी से, तो कोई नाचकर कहता है; कोई गाकर कहता है।
नवजीत भारद्वाज जी ने कहा कि मगर मनुष्य आनंद और शांति को धन दौलत में ढूंढ कर अपने मूल उद्देश्य प्रभु भक्ति से दूर होकर अशांति से भरा जीवन व्यतीत कर आनंद इतनी बड़ी घटना है, जब घटता रहा है। इससे पहले नवजीत भारद्वाज जी ने ‘‘आनन्द स्रोत बह रहा पर तू उदास है अचरज ये जल में रह के भी मछली को प्यास है’’ भजन प्रस्तुत कर मां भक्तों को भाव विभोर किया।

नवजीत भारद्वाज ने दीपावली पर्व पर 1 नवंबर शुक्रवार को मंदिर परिसर में होने वाले कार्यक्रमों एवं हवन-यज्ञ के बारे में सभी सेवादारों, भक्तजन को बताया उन्होंने कहा कि जिन भक्तों ने मां बगलामुखी जी के निमित्त हवन-यज्ञ इत्यादि कार्य करवाने हेतु मंदिर परिसर में सम्पर्क कर सकते हैं।

इस अवसर पर श्री कंठ जज, मुनीश शर्मा, निर्मल शर्मा,अभिनंदन प्रभाकर,रुपम प्रभाकर, गुरवीर, राकेश प्रभाकर, जंग बहादुर शर्मा,अमरेंद्र कुमार शर्मा, नवदीप, उदय ,अजीत कुमार , नरेंद्र,रोहित भाटिया,बावा खन्ना, विनोद खन्ना, नवीन जी, प्रदीप, सुधीर, सुमीत ,जोगिंदर सिंह, मनीष शर्मा, अरुण कुमार,विक्की ,गुप्ता,सुक्खा अमनदीप , अवतार सैनी, डॉ परमजीत सिंह,ऐडवोकेट राज कुमार,गौरी केतन शर्मा,सौरभ , नरेश,अजय शर्मा,दीपक , सौरभ मल्होत्रा,किशोर,प्रदीप , प्रवीण,राजू, सोनू छाबड़ा, गुलशन शर्मा,संजीव शर्मा, ऐडवोकेट भाटिया,मुकेश, रजेश महाजन ,अमनदीप शर्मा, गुरप्रीत सिंह, विरेंद्र सिंह, अमन शर्मा,वरुण, नितिश, भोला शर्मा,दीलीप, लवली, लक्की, रोहित , मोहित , विशाल , अश्विनी शर्मा , रवि भल्ला, भोला शर्मा, जगदीश,नवीन कुमार, मनीष धीर,वरुण,निर्मल,अनिल,सागर,भूपेश मैनी,चिराग, अश्विनी शर्मा,अमृत,सचीन, तरुण, रमन,देवांश,तेजपाल,शैली बाबी, विशाल,बलविंदर,दीपक, प्रिंस कुमार, पप्पू ठाकुर, बलदेव सिंह भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।
हवन-यज्ञ उपरांत विशाल लंगर भंडारे का आयोजन किया गया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।