
दिल्ली: त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिज़ाज बदलता नजर आ रहा है। जहां उत्तर भारत के कई हिस्सों में मॉनसून की विदाई के बाद अब ठंड धीरे-धीरे अपने पांव पसार रही है, वहीं दक्षिण भारत में बारिश की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही। मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट बताती है कि आने वाले दिनों में देश भर में मौसम का मूड कैसे रहेगा। तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक के तटीय इलाकों में 16 से 20 अक्टूबर तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार इन राज्यों में बारिश आगामी कुछ दिनों तक रौद्र रूप ले सकती है। स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी गई है, क्योंकि निचले इलाकों में जलभराव और भूस्खलन जैसी घटनाओं की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार (16 अक्टूबर) को मौसम साफ और शुष्क रहेगा। बारिश की कोई चेतावनी नहीं दी गई है। हालांकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जो इस बात का संकेत है कि धीरे-धीरे ठंड अपनी मौजूदगी दर्ज करा रही है।