बटाला: कादियां पलिस ने मतदाताओं को पैसे देने के आरोप में शिकायत के आधार पर आम आदमी पार्टी की पंजाब महिला विंग की ज्वाइंट सचिव बबिता खोसला और उसके पति सहित 12 आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। थाना कादियां पुलिस को दी शिकायत में हरप्रीत सिंह निवासी कादियां ने बताया कि 20 फरवरी को चुनाव वाले दिन वह अपनी दादी के साथ वोट डालने के लिए कलासवाला सिख नेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल जा रहा था।
वाल्मीकि मोहल्ला वोटरों को पैसे बांट रहे थे
रास्ते में गुरप्रीत सिंह पुत्र जगीर सिंह निवासी धरम पुरा मोहल्ला, राजू और उसकी बहन निवासी भग्तूपुर, मंजीत कौर पत्नी गुरसेवक सिंह निवासी कृष्णा नगर, बबिता खोसला पत्नी राजेश खोसला और राजेश खोसला पुत्र गामा सभी निवासी माकल्ला वाल्मीकि मोहल्ला (कादियां) वोटरों को पैसे बांट रहे थे।
मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है
जैसे ही आरोपितों ने उसे देखा तो ललकारा मार कार पकड लिया। उन्होंने उसकी दाढ़ी पकड़ कर मारपीट की और पगड़ी उतार दी। साथ ही, जेब में रखा मोबाइल और पासपोर्ट छीन लिया। एएसआइ गुरनाम सिंह ने बताया कि इस मामले में काफी दिनों तक दोनो गुटों में राजीनामा की बात होती रही लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है।
राजनीतिक रंजिश के तहत फंसाया गया है
वहीं आम आदमी पार्टी की पंजाब महिला की ज्वाइंट सचिव बबिता खोसला ने कहा कि उन्हें राजनीतिक रंजिश के तहत फंसाया गया है। वह कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुई हैं। इसका नुकसान कांग्रेस को हुआ है। जिस स्थान का यह वाकया बताया जा रहा है, वह वहां पर नहीं थी, बल्कि वह अपने वार्ड नंबर 11 में बूथ पर बैठी हुई थी।
उन्होंने एसएचओ कादियां परआरोप लगाते हुए कहा कि एसएचओ रछपाल सिंह ने उनके परिवार को जानबूझ कर फंसाया है। जिस दिन का मामला दर्ज किया गया, उस दिन की लड़ाई की वीडियो और फोटो उनके पास हैं। इनमें वह या उसके पति वहां पर मौजूद ही नहीं है।
पुलिस पर राजनीतिक दबाव डाल कर मुझ पर और मेरे पति पर झूठा मामला दर्ज करवाया गया है। इस की जांच के लिए वह जल्द की ही पुलिस के आला अधिकारियों से इस झूठे मामले की जांच कर इसे खारित करने की लिखित में शिकायत भी देंगी।कौंसलर, मेयर और MLA का आदेश दरकिनार। कमिश्नर पर लगे सनसनीखेज आरोप। देखें