
जालंधर 🙁 नितिन कौड़ा) आज आम आदमी पार्टी को एक बहुत बड़ा झटका लगने जा रहा है जिसमें की कुछ महीने पहले भारतीय जनता पार्टी को अलविदा कहने वाले पार्षद विनीत धीर की भी घर वापसी हो रही है और इनके इलावा वार्ड नंबर 32 के विकास गुप्ता वार्ड नंबर 55 के अमित वार्ड नंबर 75 के धीरज भगत वार्ड नंबर 39 अयूब दुग्गल अकाली दल के कुलवंत सिंह रोजी अरोड़ा नीता बहल राकेश भोला ऋषि कपूर मनोज बडेरा राजेश अरोड़ा इन सब की जॉइनिंग चंडीगढ़ में कुछ समय के बाद होगी। आपको बता दें कि किसी समय यह भी कहा जाता था कि भारतीय जनता पार्टी का जालंधर में खासकर वेस्ट हल्का शीतल अगुराल और बड़े नेता के आप में जाने के बाद शून्य हो गया है लेकिन जहां पर शीतल अगुराल ने घर वापसी अकेले नहीं की साथ में कांग्रेस को अलविदा कहने वाले सुशील रिंकू को भी भारतीय जनता पार्टी में जॉइनिंग करवाई और अपने पुराने साथियों के साथ फिर से कमल को हरा भरा कर दिया हैइन सब की जॉइनिंग पंजाब प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सुनील जाखड़, पूर्व गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और कमलजीत कौर चौधरी की अध्यक्षता में हुई