कल किसानों के आंदोलन पर पंजाब सरकार द्वारा लिए गए एक्शन पर अलग-अलग राजनीतिक नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। वहीं, इसी बीच जालंधर केंद्रीय विधानसभा के मंडल नंबर 5 में तेजतर्रार नेता और कार्यकारी अध्यक्ष इजी.चंदन रखेजा ने एक बार फिर मौजूदा आम आदमी पार्टी सरकार, मुख्यमंत्री भगवंत मान और पार्टी सुप्रीमो केजरीवाल पर तीखा हमला बोला है।
चंदन ने सरकार के इस तरह के रवैये और एक्शन पर सवाल खड़े करते हुए पूछा कि अगर सरकार को किसानों के साथ भी धोखा ही करना था, तो पंजाब की जनता का इतने लंबे समय से क्यों नुकसान किया? चंदन रखेजा ने पंजाब सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि एक तरफ पंजाब सरकार किसानों से बातचीत करने का झूठा ढोंग रचती है, वहीं दूसरी तरफ पीठ पर खंजर मारने का काम कर विश्वासघात करती है और यह साबित करता है कि इस सरकार के डीएनए में ही लोगों के साथ धोखा करना लिखा हुआ है जिसने पहले पंजाब के युवाओं, महिलाओं और अब किसानों के साथ भी धोखा कर दिया है।
चंदन रखेजा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान और पंजाब सरकार पर तीखा हमला करते हुए सवाल पूछा कि आज आम आदमी पार्टी के सभी मंत्री और नेता एक जैसे सीखे-सिखाए बयान मीडिया के माध्यम से दे रहे हैं कि पंजाब में किसानों के इस धरने से राज्य को आर्थिक नुकसान पहुंच रहा है,तो मैं उन सभी नेताओं से पूछना चाहता हूं कि ये सभी मंत्री पिछले 400 दिनों से कहां थे और कौन-सी कुंभकर्णी नींद सो रहे थे? ये मंत्री और आप के नेता तब कहां थे जब प्रधानमंत्री स्वंय किसानी मसले का हल निकालने के लिए हाथ आगे बढाकर कहते थे कि हर मुद्दे का हल बातचीत से हो सकता है, लेकिन तब आम आदमी पार्टी खुद धरना लगवाने में मस्त थी परन्तु जब आज भगवंत मान को लुधियाना चुनाव में व्यापारी भाइयों के वोट चाहिए, तो आज किसानों के साथ भी धोखा कर डाला।
भाजपा नेता ईजी.चंदन रखेजा ने व्यापारी भाइयों से भी अपील करते हुए ऐसे झूठे मुखिया से दूर रहने और पंजाब सरकार को अपना इस्तेमाल न करने देने की सलाह दी और कहा कि आज दिल्ली के नतीजों ने आम आदमी पार्टी की नींव खोखली कर दी है और केजरीवाल अब पंजाब में अपना आशियाना खोज रहे हैं।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।