
तरनतारन: पंजाब के सीमावर्ती जिले तरनतारन में 16 वें राउंड की गिनती भी हो चुकी है। यह राउंड अंतिम था।। इस बीच आम आदमी पार्टी के हरमीत सिंह संधू सबसे आगे रहे। वहीं, शिरोमणि अकाली दल की सुखविंदर कौर दूसरे नंबर पर रहीं। वह हरमीत संधू से 12091 वोटों से पीछे रहीं। इस तरह पंजाब की तरनतारन सीट से आम आदमी प्रत्याशी जीत चुके हैं11 नवंबर के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की हरमीत सिंह संधू, भारतीय जनता पार्टी के हरमीत सिंह संधू, शिरोमणि अकाली दल की सुखविंदर कौर रंधावा और कांग्रेस के करणबीर सिंह बुर्ज जैसे प्रमुख दावेदार थे। आम आदमी पार्टी विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल के निधन के कारण यह उपचुनाव कराना पड़ा और निर्वाचन अधिकारी गुरमीत सिंह के अनुसार, मतगणना दो हॉलों में होगी, जहां ईवीएम और डाक मतपत्रों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है तथा पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए माइक्रो-ऑब्जर्वर, पर्यवेक्षक, सहायक और एजेंट भी मौजूद रहे।