
फगवाड़ा 8 अगस्त (शिव कौड़ा) वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं ब्लॉक समिति चेयरमैन गुरदयाल सिंह भुल्लाराई द्वारा ब्लाक फगवाड़ा के ग्रामीण विकास के लिये ब्लाक समिति सदस्यों द्वारा 1.27 करोड़ रुपए का प्रस्ताव पारित करने संबंधी बयान को सुर्खियां बटोरनेे की ओछी हरकत बताते हुए आम आदमी पार्टी के ब्लाक प्रधान वरुण बंगड़ चक हकीम ने आज यहां वार्तालाप में कहा कि यह बयान सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की बेतुकी कोशिश से ज्यादा कुछ नहीं हैं। उन्होंने कहा कि फगवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत समग्र ग्रामीण विकास के उद्देश्य से 15वें वित्त आयोग के तहत प्राप्त हुई 1.27 करोड़ रुपये की ग्रांट पंजाब की लोकप्रिय भगवंत मान सरकार द्वारा जारी की गई है। जिसे हलका इंचार्ज जोगिंद्र सिंह मान की देखरेख और ब्लाक विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों की निगरानी में पूरी पारदर्शिता के साथ खर्च किया जाएगा। उन्होंने ब्लाक समिति चेयरमैन की ओर से सरपंचों को ग्रांट खर्च करने की अपील बारे में कहा कि पंचायतें पहले ही भंग हो चुकी हैं और सभी सरपंच अब पूर्व सरपंच हो चुके हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सितंबर माह में पंचायती चुनाव करवाने की घोषणा की है। बावजूद इसके ब्लाक समिति चेयरमैन का बयान यह बयान आगामी पंचायत चुनाव से पहले सुर्खियों में आने की कोशिश नहीं तो और क्या है? उन्होंने कहा कि केवल चर्चा में आने के लिये प्रदेश सरकार का श्रेय खुद लेने की कोशिश कोई अच्छी बात नहीं है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बेशक वित्त आयोग का अनुदान केंद्र द्वारा राज्य को दिया जाता है, लेकिन यह पैसा पंजाब के लोग टैक्स के रूप में केंद्र को देते हैं। जिसे राज्य केंद्र से वापिस लेकर जन कल्याण और विकास कार्यों पर खर्च करता है। इस दिशा में मुख्यमंत्री भगवंत मान और उनकी सरकार अपने कर्तव्य को बखूबी निभा रहे हैं।