600 units of free consumers are getting expensive by the aap government

जालंधर: आप सरकार ने आम जनता को बिजली के 600 यूनिट माफ किए हैं।  दूसरी तरफ सी.एम.मान ने भी ऐलान किया था कि सितंबर महीने के अंत में जीरो बिल आएगा जिससे आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी। मामला कुछ ऐसा है जिससे उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं क्योंकि उनके द्वारा 600 यूनिट से कम खपत के बाद भी उन्हें बिजली दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं क्योंकि उनका बिल 600 यूनिट कम उपोयग करने के बाद भी बिल पूरा ही आया है। कई उपभोक्ताओं को तो 10 रुपए यूनिट के हिसाब से बिल आया है। उपभोक्ता मनजीत सिंह निवासी राजा गार्डन ने कहा कि उनका बिल 15 हजार रुपए या है जबिक उनके यूनिट 1500 के करीब खपत हुए हैं। एक अन्य उपभोक्ता के 892 यूनिट का बिल 8282 रुपए जेनरेट किया गया है। जब अधिकारियों से इस बारे अवगत करवाया गया और शिकायत की गई तो उन्होंने कहा कि  बिल ठीक कर दिया जाएगा। उधर, एक्सईएन जसपाल सिंह का कहना है कि अगर किसी उपभोक्ता को किसी भी तह की परेशानी आ रही है तो वह उनके साथ संपर्क करे। दूसरी तरफ पटियाला  के मेन दफ्तर में बात की गई तो उन्होंने यह आश्वासन देकर बात को टालमटोल कर दिया है कि वह इस बिजली खपत मामले को लेकर अधिकारियों को ड्यूटी लगाएंगे जिससे उपभोक्ताओं की परेशानी का दूर किया जा सके और  उन्हें बिजली दफ्तर के चक्कर न काटने पड़े। जिक्रयोग्य है कि जालंधर के प्रधान भूपिंदर कुमार का कहना है कि उन्हें भी ऐसे कई शिकायतें मिली है जिस कारण बिजली उपभोक्ता परेशान है। उपभोक्ताओं का कहना है कि अगर उन्होंने 600 यूनिट की खपत भी नहीं की है फिर भी उन्हें पूरे क पूरा बिल हाथ में थमाया जा रहा है। कई बिल ऐसे हैं जो 10 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से उपभोक्ताओं को भेजे गए हैं। आपको बता दें कि जब चन्नी सरकार थी तो 3 रुपए यूनिट सस्ते कर दिए गए थे जो अभी तक जारी है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।