कानपुर: कानपुर जिले से दिल्ली जा रही आम्रपाली एक्सप्रेस में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ट्रेन में बम होने की झूठी सूचना मिली। इस फर्जी कॉल के बाद ट्रेन को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर रोकना पड़ा और वहां भारी पुलिस बल, बम स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीम तैनात कर दी गई। जांच में कोई बम नहीं मिला, लेकिन इस अफवाह ने यात्रियों और पुलिस दोनों को परेशान कर दिया। अब पुलिस ने इस मामले में कानपुर के घाटमपुर इलाके से दो सगे भाइयों दीपक चौहान और अंकित चौहान को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उन्होंने जो बताया, वो हैरान कर देने वाला है।गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात को रेलवे हेल्पलाइन पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि “काले कपड़े पहने 12 संदिग्ध लोग” आम्रपाली एक्सप्रेस में चढ़े हैं और उन्होंने जनरल डिब्बे में बम रखा है। इस कॉल के तुरंत बाद पुलिस, रेलवे सुरक्षा बल, बम निरोधक दस्ते और ATS समेत तमाम एजेंसियां एक्टिव हो गईं।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।