जालंधर – आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कनवीनर अरविंद केजरीवाल,पंजाब प्रमुख अमन अरोड़ा और पंजाब पंजाब प्रभारी मनीष सिसोदिया ने पंजाब के संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए पार्टी के सक्रिय वर्करों को पार्टी के अंदर मान स्तिकार दिया जा रहा है।जालंधर शहर से समाजसेवी कामो में सक्रिय और आम आदमी पार्टी के फाउंडर मैंबर शोभा भगत को आज महिला विंग जालंधर शहरी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।नियुक्ति की सूचना मिलते ही शोभा के प्रशसंक उनके घर सुबह से बधाई देने पहुंचे और घर के बाहर सुबह से ही तांता लगा रहा।वहीं एंटी क्राइम समाज सुरक्षा सेल रजि पंजाब के चेयरमैन सुभाष गोरिया की धर्मपत्नी आम आदमी पार्टी वार्ड नंबर 51 की प्रभारी श्रीमती प्रवीण गोरिया,मिना हंस,सरोजनी शर्मा,मीनाक्षी वर्मा,आशा दिमाथिया,ललिता भगत,मोनिका गुप्ता नवनियुक्त आम आदमी पार्टी महिला विंग की शहरी प्रमुख शोभा भगत के घर बधाई देने पहुंचे।शोभा भगत को गुलदस्ता भेट कर उनका लड्डुओं के साथ मुँह मीठा करवाया गया।प्रभारी प्रवीण गोरिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने महिलाओ को आदर सन्मान के साथ सन्मान मिल रहा है और आने वाले विधानसभा 2027 में जो चुनाव होंगे हम नारी शक्ति बढ़ चढ़कर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के हक में चुनाव प्रचार कर उन्हें विधानसभा में भेजेंगे और फिरसे आम आदमी पार्टी की सरकार लाएंगे।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।