जालंधर 23 सितंबर : आम आदमी पार्टी ने पुराने कार्यकर्ता गौरव पूरी को जालंधर जिले के व्यापार मंडल की जिम्मेवारी सौंपी। आम आदमी पार्टी के महिला विंग पंजाब की प्रधान राजविंदर कौर ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस बार 2022 में विधानसभा चुनावों में जीत का परचम लहराएगी। उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी इस बार हर कार्यकर्ता और हर वर्ग के लोगों को साथ ले कर चलेगी । इस मौके पर रमणीक रंधावा जिला लोक सभा इंचार्ज,जिला प्रधान तथा जालंधर कैंट के हल्का इंचार्ज ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढी, अमृतपाल सिंह ज्वाइंट सेक्रेटरी पंजाब यूथ, राजीव आनंद ब्लॉक प्रधान,अजय भगत, संतोख भगत ऑफिस इंचार्ज, गौरव शर्मा, लक्की, भूपिंदर सिंह संधू ,मनोज दुग्गल आदि मौजूद थे

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।