
जालंधर, 24 अप्रैल ( ) : अजीत नगर, किशनपुरा, गांधी नगर, गुरु गोबिंद सिंह एवन्यू इलाका निवासी भाजपा नेताओं के साथ जोनल कमिश्नर विक्रांत वर्मा से मिले इस से पहले नगर निगम दफ्तर में नेताओं ने भगवंत मान सरकार के खिलाफ जम कर प्रदर्शन किया और नारे लगाए बंद स्ट्रीट लाइट, कूड़े के ढेर, टूटी सड़कें, गन्दा पानी ये है भगवंत मान सरकार की असली कहानी। इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने जोनल कमिश्नर विक्रांत वर्मा से बताया की पिछले लंबे समय से इलाका निवासी इन समस्यायों से परेशान है। बंद स्ट्रीट लाइटों के कारण चोरियां व लूटमार का काम बढ़ रहा है इसको जल्द से जल्द हल किया जाये इस अवसर पर भाजपा नेता किशनलाल शर्मा ने कहा की आम आदमी पार्टी नेताओं ने दो सालों के दौरान पंजाब का विकास नहीं विनाश कर ढाला है और कितने शर्म की बात है की सरकार के पास स्ट्रीट लाईटे ठीक करवाने के लिए कोई प्रभंध नहीं है अगर ठेकेदार से बात की जाये तो उनका कहना होता है हमें स्ट्रीट लाईटे के मेंटनेस का ठेका ख़त्म होने और भुगतान न होने पर काम बंद कर दिया है। शर्मा ने नगर निगम अधिकारीयों से मांग की है स्ट्रीट लाइटों व सफाई की व्यवस्था ठीक की जय नहीं तो जनता सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेगी। इस अवसर पर अजमेर सिंह बादल ने कहा की जालंधर की जनता गंदे पानी कूड़े के ढेर, बंद स्ट्रीट लाइटों से त्रस्त है और पंजाब सरकार व नगर निगम अधिकारी सत्ता में मस्त है और कहा की जनता को चाहिए की लोकसभा चुनावों में भाजपा के पक्ष में वोट करे ताकि जालंधर लोगों को इन समस्याओं से शुटकारा मिल सके और जालंधर स्मार्ट सिटी बन सके। इस अवसर पर अमरीक सिंह विर्दी, अरुण शर्मा,बावा वर्मा, किरपाल सिंह, बलबीर सिंह, वरुण, मनोज, अश्वनी कुमार, राकेश, संजीव, नवीन आदि भरी संख्या में लोग मौजूद थे। कैप्शन : जोनल कमिश्नर विक्रांत वर्मा से मांग पात्र सौंपते हुए किशनलाल शर्मा, अरुण शर्मा, बावा वर्मा, अजमेर सिंह बादल, अमरीक सिंह विर्दी व अन्य। ,