
जालंधर : पंजाब में चार विधानसभा उपचुनावों में से तीन विधानसभा क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों की जीत पर पंजाब के केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने इस अप्रत्याशित जीत पर आप सुप्रियों अरविंद केजरीवाल, संदीप पाठक तथा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को बधाईयां देते हुए कहा कि पंजाब का आम आदमी विश्वास सिर्फ आम आदमी पार्टी में है यह इन उपचुनावों के परिणामों से साफ हो गया है।
उन्होंने कहा कि चार में से तीन विधानसभा सीटों पर आप की जीत इस बार को दर्शाती है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा पंजाब के विकास के लिए किए जा रहे विकास कार्यों से पंजाब की जनता खुश हैं। वहीं आम आदमी पार्टी की नीतियों पर मोहर लगाते हुए लोगों ने आप प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान किया है। उन्होंने आशा जताई कि पंजाब में होने वाले नगर निगम तथा नगर परिषदों के चुनाव में भी आम आदमी पार्टी की विजय पताका लहराएगी।