जालंधर: प्राइवेट कॉलेज नॉन टीचिंग इंप्लाइज यूनियन पंजाब के महासचिव श्री जगदीप सिंह द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि कॉलेजों के नॉन टीचिंग इंप्लाइज को उनकी पिछली सरकार द्वारा लंबित पड़ी मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया जिसके रहते एडिड कॉलेजों के नॉन टीचिंग कर्मचारियों जो कि आम वर्ग से सम्बन्धित हैं ने आम आदमी पार्टी को सरकार बनाने में अपना पूर्ण योगदान किया परन्तु आज आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब के एडिड कॉलेजों के नॉन टीचिंग कर्मचारियों को भूल गई है। यूनियन के पदाधिकारी शिक्षा मंत्री स.हरजोत सिंह बैंस, वित्त मंत्री स.हरपाल सिंह चीमा से बार-बार मुलाकात करने के पश्चात भी इन कॉलेजों के नॉन टीङ्क्षचग कर्मचारियों को छठा वेतन आयोग लागू नहीं किया गया और न ही उनकी किसी भी मांग पर ध्यान दिया गया जिनमें दिसम्बर २०११ से संशोधित ग्रेड पे लागू करना, बढ़ा हुआ हाउस रैंट और मैडिकल भत्ते का नोटिफिकेशन जारी करना इत्यादि हैं।
कार्यकारी प्रधान श्री राजीव शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि यदि सरकार एडिड कॉलेजों के नॉन टीचिंग कर्मचारियों को छठे वेतन आयोग की सिफारशों को लागू नहीं करती तो जालंधर में होने वाले उप-चुनाव में उनको कोई और रणनीति अपनाने पर सरकार मजबूर कर रही है। उन्होंने सरकार से अपील की एडिड कॉलेजों के नॉन टीचिंग कर्मचारियों की मांगों पर जल्द से जल्द ध्यान देकर इन कर्मचारियों में पाया जाने वाले रोष को समाप्त करे।
इस अवसर पर सलाहकार श्री सविन्द्र सिंह, खालसा कालेज अमृतसर, दीपक शर्मा, डीएवी कॉलेज अमृतर, श्री अजय गुप्ता, एम.एम.मोदी कॉलेज, पटियाला, स. अमरीक सिंह सहित नॉन टीङ्क्षचग कर्मचारियों के प्रधान सचिव मौजूद थे।
जगदीप सिंह
महासचिव
प्राइवेट कॉलेज नॉन टीचिंग इंप्लाइज यूनियन
पंजाब