जालंधर( ) भारतीय जनता पार्टी ज़िला प्रधान सुशील शर्मा ने इस वार के आम बजट ने करोड़ों लोगों को खुश कर दिया है।उन्होंने कहा कि इस वार बजट में वेतनभोगियों, महिलाओं, बुजुर्गों समेत कई क्षेत्रों के लिए बड़ी घोषणाएं की गई हैं।उन्होंने कहा कि टैक्स स्लैब में बदलाव होने से नौकरीपेशा लोगों को बड़ी राहत मिली है। अब 7 लाख रुपये तक सालाना कमाने वाले व्यक्ति को कर नहीं देना होगा। उन्होंने कहा कि इस बजट में
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 2 लाख करोड़ रुपये का खर्च केंद्र सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि बजट में यहाँ वरिष्ठ नागरिक खाता योजना की सीमा 4.5 लाख रुपये से 9 लाख की जाएगी जिससे सीनियर सिटिजन पर इस स्कीम में अधिकतम 4.5 लाख की जगह 9 लाख रुपये तक जमा करवा सकेंगे।उन्होंने कहा कि यहाँ इस बार प्रधानमंत्री आवास योजना का बजट 66% बढ़ा दिया गया है।उन्होंने कहा कि इस बार पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन पर विशेष फोकस रखते हुए कृषि ऋण टारगेट को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया गया।पूंजी निवेश खर्च 33% बढ़ाकर 10 लाख करोड़ रुपये किया जा रहा है,जो जीडीपी का 3.3% होगा। उन्होंने कहा कि यहाँ इस बजट में 740 एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों के लिए अगले 3 साल में 38,000 टीचरों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का आर्थिक एजेंडा आम नागरिकों के लिए सभी प्रकार के अवसरों को सुविधाजनक बनाना, विकास की गति और रोजगार के समान अवसर को बढ़ावा देकर व्यापक आर्थिक स्थिरता को मजबूत करने पर केंद्रित है।