
मिसेज करवा चौथ रॉयल जालंधर सीजन 9 की चीफ गेस्ट रही जसलीन कौर सीईओ आर्थोनोवा हॉस्पिटल, सबसे रॉयल लेडी रही सोनिया वीरदी। इस इवेंट में रश्मि अग्रवाल को आशीर्वाद देने पहुंची मां समान बलबीर दूहरे और बहन रागिनी और शामली सेतिया। वही जजमेंट पैनल पर रही कीमि जुनेजा, निधि गुप्ता अलीशा गुप्ता | कीमी जुनेजा को आईकॉनिक अवार्ड देकर भी सम्मानित किया गया। अंकुर नेगी रॉयल ज्वैल्स की ओर से सभी को मिला एक चांदी का सिक्का, दिलबाग स्वीट्स आदर्श नगर की ओर से दिया गया सभी को एक केक का डिब्बा, गीत बावा की ओर से सभी को मिला एक फ्रूट फेशियल, कमल परमार की ओर से एक मेहंदी का हाथ और मारियो की तरफ से सभी को दिए गए रिटर्न गिफ्ट्स | बंपर प्राइस दिए गए अंकुर नेगी रॉयल ज्वेलर्स, आरसीएमपी इंटरनेशनल जीटी रोड, डी. आर. ऐस फर्नीचर, आखिरी उम्मीद रजिस्टर्ड सोसाइटी, आशु दी हट्टी और एमेरल्ड रिजॉर्ट एंड होटल की ओर से दिया गया एक फ्रिज | फ्लेक्स सिटी जिम बना फिटनेस पार्टनर बाय विशाल सिंह संधू
और एंटरटेनमेंट पार्टनर बने सनी कोरियोग्राफर |
भानु कटयाल बनी शो स्टॉपर और डॉक्टर आश्म सहगल को मिला मेलोडियस क्वीन का खीताब|
विममी बनी फेस ऑफ़ थे इवेंट |
कार्यक्रम में शहर की कई नामी हस्तियों को आमंत्रित किया गया
सीमा जग्गी, दीपाली बगड़िया, पूनम गलहोत्रा, पायल गुप्ता, परमिंदर सहदेव, अंजू विज, डॉक्टर परमिंदर, रागिनी ठाकुर, मीनू मनोचा, रानी, प्रिया संधू, कविता लूथर, शिमसी विज, सुजाता भाटिया, सुषमा राजन पाल, ममता
कैनवस डेकोर्स ने की भव्य डेकोरेशन |
बैलस ओवरसीज और फ्लोर पॉइंट की ओर से सुजाता भाटिया और कपिल भाटिया ने इस इवेंट को दिया भरपूर प्यार| इस दिन को खास बनाने के लिए फोटोग्राफर एक्सपर्ट रहे जसप्रीत सिंह थनडी |
इसी मंच से आशा एनजीओ और आखिरी उम्मीद एनजीओ की ओर से वाशिंग मशीन और फ्रिज गरीब कन्या के विवाह के लिए भी दी गई| रश्मि अग्रवाल का कहना है कि सशक्त महिलाओं को तो इनाम दिए ही जाएं, लेकिन समाज के उन लड़कियों और महिलाओं को भी इस मंच से भरपूर प्यार मिले जिन्हें इन गिफ्ट की जिंदगी में भरपूर जरूरत है, और इस काम में उनका साथ दिया आखिरी उम्मीद के फाउंडर सरदार जितेंद्र पाल ने |
सुख महल होटल की ओर से इस इवेंट को दिया गया भरपूर प्यार |
मनिंदर सिंह चड्ढा, डायरेक्टर हरमन शेयर्स एंड कैपिटल सर्विसेज ने विशेष रूप से इस इवेंट की तैयारी में भाग लिया |
डॉली हांडा और एकता कौशल इकलैट ब्यूटी एंड फैशन एंटरप्राइज की ओर से उपहार दिए
गए।
सुषमा राजन पाल की ओर से बनाए गए सभी के लिए प्यार भरे ग्राफिक्स |
परिधान क्लोजसेट की ओर से दिए गए यूनीक गिफ्ट्स | 3G हट की ओर से दिए गए मनमोहक गॉगल्स| सास बहू के लिए गिफ्टिंग स्पॉन्सर बना ग्रोवर सांस पेरिस ब्यूटी | डेली डोज, द स्टूडियो नम्मा, एंजेलिक ड्रॉप्स
एपैक्स ट्रैवल प्लानर्स, बनारसी लहंगा हाउस, मिरेकल द डिजाइनर स्टूडियो बाय पायल कोचर, ड्रीमवर्क्स एडु टेक, टिम टिम इवेंट्स, नाजिया ड्रीम्स, सिमिस कलेक्शंस की ओर से इस इवेंट को मिला भरपूर गिफ्टिंग सपोर्ट | इवेंट की तैयारी में खास तौर से सपोर्ट किया डॉक्टर ज्योति फ्रॉम सुजान सिंह डेंटल इंप्लांट सेंटर |
इस इवेंट ने एक रिकॉर्ड भी ब्रेक किया 300 से ऊपर दिए गए चांदी के गिफ्ट्स और 30 लकी कपंस जोकि रश्मि अग्रवाल का थीम रॉयल सितारे को बनाया यादगार और खास।
करवा चौथ क्वीन सीजन 9 के विनर इस प्रकार है पहला ईनाम पूजा कौशल,दूसरा ईनाम सारिका भारद्वाज और तीसरा ईनाम शीतल सूद ने प्राप्त किया।