जालंधर, 19 मार्च ( ) : पंडित दीन दयाल उपाध्यय समृति मंच कार्यकर्ताओं ने आज पटियाला में पिछले दिनों आर्मी के अधिकारी और उसके बेटे पर जानलेवा हमले की घटना को लेकर मंच के कार्यकर्ताओं ने आज डी.सी. ऑफिस पंजाब के मुख्यमंत्री के नाम एक मांगपत्र एस.डी.एम. रणदीप सिंह हीर जालन्धर को सौंपा। जिसमें मांग की गई कि आर्मी अधिकारी व उसके बेटे पर जानलेवा हमला करने वाले पुलिस अधिकारीयों पर तुरंत डिसमिस करके उनके ऊपर 307 का मुकद्धमा दर्ज करने की मांग की गई। इस अवसर पर पंडित दीन दयाल उपाध्यय स्मृति मंच के पंजाब अध्यक्ष किशनलाल शर्मा ने कहा कि पंजाब पुलिस द्वारा आर्मी अधिकारियों के ऊपर जो हमला किया वो एक निंदनीय कार्य है। इसलिए पंजाब के मुख्यमंत्री को चाहिए कि ऐसे पुलिस अधिकारियों को तुरंत जेल की सलाखों के पीछे पहुँचाए तांकि पंजाब में कोई भी पुलिस अधिकारी द्वारा ऐसी घटना ना हो सके और कहा भारतीय फौज विश्व की सबसे विश्वसनीय और देश के लिऐ मर मिटने के लिये तैयार रहने के लिये मानी जाती है, देश की सेवा हिफाजत के लिये अपनी जान कुरवान कर देना हमारी फौज हमेशा डटी रहती हैं लेकिन पिछले दिनों भारतीय फौज के कर्नल को भारत के शहर पटियाला के पुलिस अफसरों द्वारा बिना कोई कारण उन्हें और उसके सामने उसके बेटे को बेहरहमी और बर्बदता पूर्वक पीटा गया जिससे कर्नल साहब की वाजु टूट गई और बेटे के सिर पर गम्भीर चोटे आई जो पंजाब पुलिस की अत्यंत शर्मनाक हरकत है। इस घटना को सुनकर देश के हर व्यक्ति का शर्म से सिर झुक गया कि हमारे देश की दिनरात हिफाजत करने वाले उन अफसर को पंजाब के पुलिस अफसरों द्वारा मारा गया और कर्नल साहब और उनके बेटे को एनकाउंटर में मार देने की धमकियां दी गई, शर्मा ने कहा कर्नल की पत्नी तीन दिन तक अपने पति की पुलिस अफसरों के पास रात के 12 बजे बजे तक उन पुलिसकर्मियों की शिकायत देने के लिये पुकार करती रही तो अफसरों ने उन्हें भी प्रताड़ित किया जब कि पंजाब में सभी महिलाओं को पुलिस स्टेशन नही जाने के लिये उसकी हर शिकायत इज्जत के साथ घर पर सुनने की हिदायत है उसके बाबजूद कर्नल जी की पत्नी को दरदर की ठोकरे खानी पड़ीं, उन सभी अफसरों को तुरंत डिसमिस करके उन पर 307 का मुकदमा दर्ज करके तुरंत गिरप्तार किया जाये क्योंकि यह भारत के इतिहास के पन्नों पर पंजाब पुलिस की गंदी व घिनौनी हरकत दर्ज हो जाएगी। इस अवसर पर मुनीष नड्डा ने कहा कि आर्मी अधिकारियों पर पंजाब पुलिस द्वारा किए गए हमले की सख्त शब्दों में निंदा करते हैं और कहा कि अगर पंजाब के मुख्यमंत्री ने पुलिस कार्रवाई नहीं की तो आम आदमी पार्टी के खिलाफ जनअंदोलन खड़ा कर दिया जाएगा।
इस अवसर पर मंच के महामंत्री पंजाब डा. विनीत शर्मा ने कहा कि अगर 2-3 दिन में पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई न हुई तो 22 मार्च शाम को मुख्यमंत्री भगवंत मान का कंपनी बाग चौंक में पुतला फूक प्रदर्शन किया जाएगा।
इस अवसर पर अजमेर सिंह बादल, बावा वर्मा, गुरमीत सिंह, जयप्रकाश, सतपाल भठला, अनिल वर्मा, सुरजीत सिंह, रमनदीप, करमजीत सिंह, परमजीत सिंह आदि उपस्थित थे।
कैप्शन : एस.डी.एम. रणदीप सिंह हीर को मांगपत्र सौंपते हुए किशनलाल शर्मा, मुनीष नड्डा, डा. विनीत शर्मा, गुरमीत सिंह , सतपाल भठला व अन्य।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।