आर्यन खान ने ड्रग्स पार्टी केस में हिरासत में लिए जाने के बाद सब से पहले अपने माता-पिता से नहीं पर सैम डिसूजा नाम के किसी आदमी से बात की थी। ये दावा इस केस के गवाह किरण गोसावी ने किया है। किरण गोसावी खुद इस केस के बाद अंडरग्राउंड हो गया था। गोसावी पर इस मामले में कई आरोप लगे हैं और ताजा आरोप 25 करोड़ में आर्यन केस में डील कराने का है।इस आरोप के बाद किरण गोसावी एकदम से सामने आए हैं। उन्होंने रिश्वत के आरोपों को भी खारिज किया है। इस मामले में किरण ने दैनिक भास्कर से खास बातचीत की और केस से जुड़े कई पहलुओं को बताया।किरण के दावे के अनुसार उस रात आर्यन ने सामने से किसी से बात करने के लिए फोन मांगा था। ‘मैंने मोबाइल से आर्यन ने बताया वह नंबर लगाया। आर्यन ने सैम डिसूजा नाम के व्यक्ति से बात की थी। आर्यन को NCB कार्यालय लाया गया तब मेरे हाथ में प्रभाकर का ही फोन था। उसी से मैंने सेल्फी ली थी।बाद में प्रभाकर ने क्या प्लान किया इसकी मुझे जानकारी नहीं। उस रात बारिश हुई थी। गाड़ी से उतरते वक्त आर्यन फिसल गया था। उसने मेरा हाथ पकड़ लिया। बाद में इस बारे में कहा गया कि मैंने आर्यन को घसीटा था।’प्रभाकर ने अपने हलफनामे में दावा किया है कि उसने खुद गोसावी को सैम डिसूजा से यह बात करते हुए सुना था कि शाहरूख से 25 करोड़ की मांग करो और 18 करोड़ में डील फाइनल करो, इसमें से 8 करोड़ समीर वानखेड़े को देने हैं। किरण का कहना है कि यह झूठी और पिछले चार-पांच दिनों में बनाई गई कहानी है।किरण ने कहा, ‘मुझे शक है कि प्रभाकर ने मेरे सारे डॉक्यूमेंट इन लोगों को बेच दिए हैं, क्योंकि मेरे घर की चाभी भी उसके पास ही थी। मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है।’किरण ने बताया कि वह 6 अक्टूबर को ही सरेंडर करने वाला था, लेकिन उसे किसी का कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि वह चाहे पुणे में सरेंडर कर ले या फिर जेल चला जाए, उनके लोग सब जगह है।यह सुनकर मैं डर गया और सरेंडर नहीं किया। मगर, अब मैंने तय कर लिया कि अगर मरना ही है तो सामने आकर क्यों न मरूं। मुझे 3 से 6 अक्टूबर तक लगातार धमकी भरे कॉल आए। मुझे वॉट्सऐप पर कॉल आए। मेरे पास वॉट्सऐप चैट्स के डीटेल हैं। यह सारी चीजें मैं सामने लाऊंगा।”मेरा पुणे का पुराना केस री-ओपन किया गया। मेरे खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया, मैं चुप बैठा रहा, लेकिन अब जो आरोप मेरे खिलाफ प्रभाकर के माध्यम से लगाया गया है, उसकी वजह से मैं सरेंडर करने जा रहा हूं।’किरण ने आगे कहा, ‘चाहे अब मुझे जो भी सजा मिले, मैं भुगतने को तैयार हूं। मुझे डर है कि जब मैं सरेंडर करूंगा तब मुझ पर दबाव डालकर और भी कुछ कबूल करवाया जा सकता है। इसलिए, सरेंडर करने से पहले मैं देश भर की मीडिया से बात कर रहा हूं।’

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।