इंदौर।: मध्य प्रदेश के इंदौर के नगर निगम की नई निर्माणाधीन बिल्डिंग की पांचवी मंजिल से काम करते हुए एक महिला मजदूर गिर गई,पांचवी मंजिल से महिला सिर के बल नीचे गिरी,जिसकी वजह से उसे गंभीर चोट आई और काफी खून भी बह निकला,आसपास मौजूद लोग तुरंत हरकत में आए और महिला को अस्पताल भेजा लेकिन महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया,मृतिका की पहचान अनीता ससोदिया के रूप में हुई है, जो मूल रूप से देवास जिले की रहने वाली थी।
हादसे के बाद महिला के शव को एमवाय अस्पताल भेजा गया। घटना की जानकारी मिलते ही एमजी रोड़ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस की माने तो हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि महिला के गिरने के पीछे कोई लापरवाही तो नहीं थी। वहीं इस मामले को महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी बेहद गंभीरता से लिया है। महापौर ने पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों को इस मामले में जांच के आदेश दिए है।महापौर के मुताबिक़ आमतौर पर निर्माण से जुड़े काम सुबह 10 बजे से शुरू होते हैं, ऐसे में ये हादसा किसकी लापरवाही से हुआ है इसकी जाँच की जाएगी,इसके अलावा नई बिल्डिंग का काम कर रहे ठेकेदार से भी इस मामले में पूछताछ की जा रही है, महापौर के मुताबिक़ इस हादसे के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी,अब देखना होगा की महिला की मौत के मामले में शुरू हुई जांच में क्या खुलासा होता है।