जालंधर

जालंधऱ इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की 21 स्कीमों की गायब हुई 119 फाइलों में अधिकतर फाइलें ट्रस्ट के स्टोर से मिल गई हैं। जिससे ईओ परमिंदर सिंह गिल का दावा झूठा निकला है। ईओ ने डीसी को पत्र लिख कर कहा था कि 119 फाइले गाय है। इसके बाद डीसी ने एफआईआर के आदेश दिए थे।

आपको बता दें कि ट्रस्ट के स्टोर से अधिकांश फाइलें मिल गई है। आरोप था कि सीनियर सहायक अजय मल्होत्रा ने ये फाइलें मंगवाई थी, जिसे बाद में जमा नहीं करवाई गई। अब जब फाइलें मिल गई हैं तो ईओ के दावे और रिपोर्ट झूठी साबित हो रही है। उधर, सीनियर सहायक अजय मल्होत्रा ने दावा किया है कि उन्होंने सारी फाइलें स्टोर रूम से ही खोज निकाली है। मल्होत्रा का दावा है कि उन्हें फंसाने के लिए यह सब किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि कोई भी फाइल गुम नहीं है, सब इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के दफ्तर में ही है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।