
दिल्ली:आज यानी 4 नवंबर, मंगलवार सुबह घरेलू कमोडिटी बाजार में सोना और चांदी दोनों ही कमजोर हुए। निवेशकों ने अमेरिकी डॉलर में मजबूती के साथ ही फायदों को बुक करते हुए सोने-चांदी की खरीदारी में सतर्कता दिखाई। इस दौरान MCX दिसंबर सोना वायदा 0.42% की गिरावट के साथ ₹1,20,894 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। वहीं MCX दिसंबर चांदी वायदा भी 0.48% नीचे आकर ₹1,47,050 प्रति किलो पर बंद हुआ।डॉलर इंडेक्स आज लगभग 0.20% की तेजी के साथ 100.05 पर पहुंचा, जो पिछले तीन महीनों में सबसे ऊँचा स्तर है। डॉलर मजबूत होने का सीधा असर सोने पर पड़ता है, क्योंकि अमेरिकी डॉलर में मूल्यांकन होने के कारण अन्य मुद्राओं में सोना महंगा हो जाता है और मांग घटती है।अमेरिकी फेडरल रिज़र्व ने अक्टूबर में इस साल दूसरी बार ब्याज दरों में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की थी। लेकिन फेड के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के संकेतों ने यह स्पष्ट कर दिया कि इस साल और कोई कटौती की संभावना नहीं है। इसके चलते बाजार की पूर्व उम्मीदें कमजोर पड़ीं। CME के FedWatch Tool के आंकड़ों के मुताबिक, “पॉवेल के बयान के बाद, निवेशक अब दिसंबर में फेड द्वारा दर घटाने की 65% संभावना देखते हैं, जबकि पहले यह 90% से अधिक थी।”