इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों (जीएमटी, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, रॉयल वर्ल्ड व कपूरथला रोड) के इनोकिड्स में सत्र 2022-23 में दाखिला पाने वाले लर्नर्स एंड एक्सप्लोरर्स बच्चों का इनोकिड्स की अध्यापिकाओं ने भरपूर स्वागत किया। हँसते- मुस्कुराते बच्चों ने आज शिक्षा की सीढ़ी पर पहला कदम रखा। थोड़ी ही देर में बच्चे स्कूल के माहौल में घुल मिल गए। नए बच्चों को टॉफियाँ दी गई, स्माइलीज बाँटी गईं। इनचार्जिस ऑफ इनोकिड्स ने बताया कि बच्चे कुछ ही दिनों में खुद को स्कूल के माहौल के मुताबिक ढाल लेते हैं क्योंकि अध्यापिकाओं व स्टाफ सदस्यों से उन्हें बहुत प्यार मिलता है। इनोकिड्स में बच्चों के संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ और बहुत कुछ सिखाया जाता है। बच्चों को टेबल मैनर्स भी सिखाए जाते हैं बच्चों को पौष्टिक भोजन खाने के लिए प्रेरित किया जाता है। बच्चों के मनोविज्ञान को समझने के लिए अभिभावकों के लिए भी समय-समय पर सेमिनार करवाए जाते हैं। बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया जाता है।