जालन्धर, : इनोसेंट हाट्र्स स्कूल, (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां तथा द रॉयल वल्र्ड इंटरनेशनल स्कूल) के बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए ‘ऐड-मैड शो प्रतियोगिताÓ का आयोजन किया गया। छात्रों ने दिए गए विषयों ‘से नो टू ड्रग्सÓ, ‘आर्ट एंड कल्चरÓ में से एक विषय का चयन किया तथा अधिनियम के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए। ग्रीन मॉडल टाऊन में  किरणदीप (एचओडी डांस),  अमित (एचओडी म्यूजि़क), लोहारां में  ऋचा (एचओडी डांस) व  गीता (बी.एसटी) तथा द रॉयल वल्र्ड में मनप्रीत ओजला के द्वारा प्रतिभागियों को चुना गया। स्कूल द्वारा इस तरह की प्रतियोगिताओं को आयोजित करने का उद्देश्य छात्रों के आत्मविश्वास को बढ़ाना है।  अंबिका पसरीजा (एचओडी इंग्लिश, एक्टिविटी इंचार्ज) ने विजेताओं को बधाई दी और छात्रों को इस तरह के प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

प्रतियोगिता का परिणाम है .

ग्रीन मॉडल टाऊन :

पहला स्थान : ग्रुप १

अंशुमन,दर्शन वीर, चहक, दीपिका, केतन

लोहारां :

पहला स्थान : ग्रुप १

पूर्वी तलवार,मनीष जैन, दृष्टि,

संयम, अमनदीप कौर, माहिर मक्कड़ व काशवी

रॉयल वल्र्ड :

पहला स्थान: भूमि

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।