इनोसेंट हार्ट्स लोहारां में ज़ोन-२ के तहत ज़ोनल क्रिकेट
टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मु2यातिथि के रूप में
डिप्टी डी.ई ओ राजीव जोशी ने टूर्नामेंट शुरू होने की
घोषणा की। विशेष अतिथि के रुप में इंटरनेशनल रेफरी एंड
प्रेसिडेंट ऑफ स्पोर्ट्स डिस्ट्रि1ट जालंधर के ज़ोनल हेॅड
गुरविंदर सिंह संघा ,डी.पी.ई स्पोर्ट्स विक्रम मल्होत्रा , इंटरनेशनल
रेफरी ऑफ जूडो एंड सेक्रेटरी डिस्टिक टूर्नामेंट
सुरेंद्र कुमार एवं डी.पी.ई मेरीटोरियस स्कूल निखिल हंस (4लैक
बेल्ट इन ताइक्वांडो) उपस्थित हुए।टूर्नामेंट का आरंभ मु2य अतिथि ने
रिबन काटकर किया। इनोसेंट हार्ट्स लोहारां स्टेडियम में
शुरू हुए जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट में लगभग १६ टीमों के खिलाड़ियों
ने खुद को रजिस्टर करवाया। पहला मैच अंडर-१४ की टीमों के बीच
हुआ। पहला मैच पार्वती जैन स्कूल तथा गवर्नमेंट हाई स्कूल लोहार नंगल
के बीच में हुआ जिसमें गवर्नमेंट हाई स्कूल लोहार नंगल विजेता रहा।
दूसरा मैच लॉ 4लासम तथा इनोसेंट हार्ट्स लोहारां के बीच में हुआ
जिसमें इनोसेंट हार्ट्स लोहारां विद्यालय में विजय प्राप्त की। तथा तीसरा
मैच विजेता टीम तथा इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन के बीच में
खेला जाएगा। मु2यातिथि तथा विशेष अतिथि को  राजीव पालीवाल
(प्रिंसिपल, जीएमटी) तथा कुमारी शालू सहगल(प्रिंसिपल, लोहारां) ने
स्मृति चिह्न देकर स6मानित किया। इस अवसर पर एच ओ डी स्पोर्ट्स  संजीव
भारद्वाज तथा क्रिकेट के कोच  अमित शर्मा ने खिलाड़ियों को
शुभकामनाएं देकर उत्साहित किया। बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड
मेडिकल ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने विजेता खिलाड़ियों को
बधाई दी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।