इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स के लिटरेरी क्लब द्वारा होराइजन हॉल में इंटर-डिपार्टमेंट डिबेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को विचार अभिव्यक्ति, समालोचनात्मक सोच विकसित करने और सार्वजनिक वक्तृत्व में आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करना था।

प्रबंधन, सूचना प्रौद्योगिकी, होटल प्रबंधन और मेडिकल साइंसेज़ विभागों से कुल 16 ऊर्जावान टीमों ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने सोशल मीडिया मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाता है या नहीं, 21वीं सदी में सॉफ्ट स्किल्स बनाम टेक्निकल स्किल्स, तथा एआई युग में मशीनों की नैतिक जवाबदेही जैसे समसामयिक और विचारोत्तेजक विषयों पर शोधपूर्ण और तार्किक बहस प्रस्तुत की। उनकी प्रभावी तर्कशक्ति और गहन विश्लेषण ने दर्शकों को पूरी तरह से आकर्षित किया तथा स्वस्थ विचार-विनिमय को प्रोत्साहित किया।

प्रतियोगिता में इश्नूर सिंह और हर्सिमरन कौर (बी.कॉम-I) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, पल्लवी शर्मा और कोमलप्रीत कौर (एम.बी.ए-I) द्वितीय स्थान पर रहीं, जबकि राजदीप कौर (एम.एल.एस-D) और नवजोत कौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कोमलप्रीत कौर (बी.बी.ए-I) को उनके उत्कृष्ट प्रस्तुतीकरण और वाद-विवाद कौशल के लिए सर्वश्रेष्ठ वक्ता पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर डॉ. गगनदीप कौर धनजु (डायरेक्टर, अकादमिक्स) और श्री राहुल जैन (डायरेक्टर, ऑपरेशन्स) ने उपस्थित होकर सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

कार्यक्रम का समापन विजेताओं एवं प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर उनके प्रयासों को सम्मानित करते हुए किया गया। लिटरेरी क्लब ने संकाय समन्वयकों, निर्णायकों और छात्र स्वयंसेवकों का आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग से यह आयोजन अत्यंत सफल रहा। यह सत्र विद्यार्थियों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक और ज्ञानवर्धक सिद्ध हुआ।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।