जालन्धर, १५ जून : इंद्र कुमार गुजराल पंजाब
तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित अंतिम परीक्षा की
मैरिट सूची जारी कर दी गई है और इनोसैंट
हाट्र्स ग्रुप के छात्रों ने ५६ सीटों पर अपना नाम
दर्ज करवाकर कालेज व अभिभावकों का नाम रोशन
किया। इस मैरिट सूची में होटल मैनेजमैंट के २५
विद्यार्थी, एयरलाइंस टूरिज़्म के ८ विद्यार्थी, मैडीकल लैब
साईंस के ७ विद्यार्थी, बैचलर आफ कॉमर्स के ४ विद्यार्थी,
एग्रीकल्चर और बैचलर आफ बिजनैस मैनेजमैंट के २-२
विद्यार्थी, बैचलर आफ कम्प्यूटर के ४ विद्यार्थी, मास्टर
ऑफ कम्प्यूटर के ३ विद्यार्थी और मास्टर आफ
बिजनैस एडमिनिस्ट्रेशन का एक विद्यार्थी भी शामिल है।
कॉलेज के महासचिव डा. अनूप बौरी और ग्रुप
डायरैक्टर डा. शैलेश त्रिपाठी ने बच्चों को
प्रोत्साहित करते हुए उन्हें बधाई दी और आगे
भी बेहतर करने के लिए प्रेरित किया।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।