फगवाड़ा 9 मार्च (शिव कौड़ा) इन्नरव्हील क्लब फगवाड़ा ने क्लबाध्यक्ष सरोज पब्बी के दिशा निर्देशों पर पीडीसी केश लता भामरा की अगुवाई मे विश्व महिला दिवस मनाया गया। जिसमें अपने संबोधन में डा.सीमा राजन व प्रो (डा.) भुपिंदर कौर ने कहा कि हमारे धार्मिक ग्रंथो मुताबिक हमारे समाज के उत्थान में महिला का विशेष महत्व है। जहां तक की ग्रंथो में महिला को परमात्मा तुल्य मानते हुए कहा कि सृष्टी की रचना के लिए परमात्मा हर स्थान पर साकार रुप में विराजमान नहीं हो सकता इसलिए उसने मां बनाई। पर आज के आधुनिक समाज में नारी उत्थान की सिर्फ बाते होती है पर असल में समान अधिकारों के लिए महिलाओं को जद्दोजहिद करनी पड़ती है। उन्होंने सभी महिलाओं को विश्व महिला दिवस की बधाई दी। इस मौके प्रसिद्ध पंजाबी कवियत्री गुरप्रीत कौर,फगवाड़ा जो इंटरनैश्नल कैब्रिंज स्कूल नवांशहर में अंग्रेजी विभाग की एचओडी है,जिसने दो किताबे इह इक पल व कविता लिखी है विशेष तौर पर उपस्थित हुई। उसने महिला संवेदनाओं को प्रकट करती कुछ कविताए सुना कर सबको मंत्रमुगध कर दिया। इस मौके पीडीसी केश लता व अन्य सदस्यों ने गुरप्रीत कौर को दोशाला देकर सम्मानित किया। इस मौके सचिव प्रीती कौर,आईएसओ रितु गुप्ता, आईपीपी नविता छाबड़ा,एडीटर भारती राओ,पीपी समिता पाराशर,मनीषा क्वात्रा,प्रीती वधवा,सरोज गुप्ता,सविता भल्ला,जतिंदर कौर, डिंपी,बलविंदर रैयात,नीना ढींगरा आदि मौजूद थी।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।