लुधियाना : इन्कम टैक्स विभाग के इन्वैस्टीगेशन विंग ने पंजाब, हरियाणा व चंडीगढ़ की 30 से 40 लोकेशनों पर भारी फोर्स के साथ दबिश दी। यह कार्रवाई पंचकूला इन्वैस्टीगेशन टीम द्वारा डायरैक्ट की गई, जिसमें जीरकपुर, चंडीगढ़, यमुना नगर, पंचकूला और लुधियाना के कई मल्टी लोकेशनों और परिसरों पर सर्च अभियान जारी है वहीं लुधियाना शहर में भी 2 जगह पर टीमें जांच में जुटी हुई है। इसमें के बी-बी आर इंफ्रा टेक के कई पार्टनरों व एक प्रसिद्ध कारोबारी के कार्यालय सहित निवास स्थान पर सर्च की जा रही है। इसके मुख्य कुलविंदर सिंह गिल और 3 से 4 पार्टनरों पर कार्रवाई जारी है। उक्त कुलविंदर सिंह गिल प्रॉपर्टी सेल परचेज का काम करता है। इसमें अधिकारी उपरोक्त ग्रुप के साथ प्रॉपर्टी की सेल और परचेज संबंधी जानकारी में जुटे है। जहां सुषमा ग्रुप से संबंधित अन्य लोगों के परिसरों पर अधिकारियों की टीमों ने सबूत के आधार पर सर्च शुरू की है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।