इस्लामाबाद: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में प्रदर्शन कर रहे इमरान खान की पार्टी पीटीआई के समर्थकों को पाक आर्मी और सुरक्षाबलों ने तितर-बितर कर दिया है। मंगलवार रात को पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने अभियान चलाते हुए प्रदर्शन स्थल को खाली करा लिया। इस दौरान बड़े पैमाने पर बल प्रयोग हुआ। प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाई गईं, आंसू गैस के गोले दागे गए और अंधाधुंध गिरफ्तारियां की गईं। आंदोलन का नेतृत्व कर रहीं इमरान की पत्नी बुशरा बीबी और केपी के सीएम अली अमीन गंदापुर ने भी प्रदर्शन स्थल छोड़ दिया है। हिंसक झड़पों में चार सुरक्षाकर्मियों और दो पीटीआई समर्थकों की मौत की पुष्टि हुई है।पुलिस ने इस्लामाबाद की सीमाओं पर प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की थी लेकिन उन्होंने बैरिकेड्स तोड़ दिए और हाई-सिक्योरिटी रेड जोन में घुस गए थे। मंगलवार को प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहीं बुशरा बीबी इस्लामाबाद के डी चौक पर पर पहुंच गई थीं। पीटीआई ने आरोप लगाए हैं कि मंगलवार रात को पुलिस ने खूनी खेल खेलते हुए अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें बड़ी संख्या में लोग घोयल हैं। प्रदर्शन के ऐलान के बाद से पीटीआई के 4,000 से ज्यादा समर्थकों को गिरफ्तार किए जाने का दावा किया जा रहा है।पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में रविवार से ही तनाव बढ़ने लगा था। ये तब हुआ, जब इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर पीटीआई समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर मार्च शुरू किया। पार्टी का मार्च मंगलवार को इस्लामाबाद में आया तो स्थिति नाजुक हो गई और पाकिस्तान की राजधानी सुरक्षाबलों और पार्टी समर्थकों के जंग का मैदान बन गई। शुरू में पीटीआई के लोग भारी पड़े और वह रेड जोन में घुस गए लेकिन रात में सेना ने आक्रामक अभियान चलाकर इलाका खाली करा लिया
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।