कुपवाड़ा: जम्मू-कश्मीर में आज कुपवाड़ा में एक घुसपैठ की कोशिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया। इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ भी हुई। माछिल कुपवाड़ा मुठभेड़ में मेजर रैंक के एक अधिकारी सहित पांच भारतीय सेना के जवान घायल हो गए। सभी पांच सैनिकों को घटनास्थल से निकाल लिया गया। वहीं इस मुठभेड़ में एक आतंकी के मारे जाने की भी सूचना मिली हैजानकारी देते अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर के कामकारी इलाके में आज सुबह सेना और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई। गोलीबारी के बाद पांच जवान घायल हो गए। वहीं कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा के करीब कामकारी इलाके में ऑपरेशन अभी भी जारी है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।