
आलीराजपुर :
मध्य प्रदेश में एक परिवार ने सामूहिक आत्महत्या की है। परिवार के पांचों लोगों ने मौत को गले लगा लिया। पत्नी-पत्नी और उनके तीनों बच्चों के शव घर में ही पड़े मिले। घटना अलीराजपुर शहर के वालपुर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गांव राउड़ी की है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पांचों लोगों की लाशें घर की छत से फंदे पर लटकी मिली हैं।
पहली नजर में मामला पुलिस को सुसाइड का ही लग रहा है। फिर भी पुलिस ने हत्या के एंगल से जांच करने की बात भी कही है। सूत्रों से मिली जानकारी वारदातस्थल पर सुप्रीटेंडेंट ऑफ़ पुलिस राजेश व्यास पहुंचे हैं। गुनेरी पंचायत के लोग और ग्रामीण वाहा पर जुटे हुये हैं। पुलिस मृतकों के पड़ोसियों और रिश्तेदारों के बयान दर्ज कर रही है। अभी तक सुसाइड करने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। सुसाइड या हत्या, दोनों एंगल से कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतकों की शिनाख्त राकेश पुत्र जागर सिंह, राकेश की पत्नी ललिता, उनकी बेटी लक्ष्मी, बेटे प्रकाश और अक्षय के रूप में हुई हैं। वारदात का खुलासा तब हुआ, जब मृतक राकेश का चाचा उनके घर उनसे मिलने आया। राकेश के चाचा के अनुसार, उसने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई गेट खोलने नहीं आया। फोन किया तो किसी ने फोन भी नहीं उठाया।
सुबह हो चुकी थी, अगर राकेश सो रहा था तो उसकी पत्नी या बच्चों में से कोई जगा होगा, लेकिन किसी से भी संपर्क नहीं हुआ। उसने पड़ोसियों से पूछा तो वे बोले की सुबह से किसी को देखा नहीं है। किसी अनहोनी की आशंका से उन्होंने गांव की पंचायत को सूचना दी। सरपंच और पंचायत मेंबर्स मौके पर पहुंचे और पुलिस को बुलाया गया। पुलिस घर के अंदर घुसी तो पांचों की लाशें मिली।