
दिल्ली: देश का आम बजट लोकसभा में पेश हो चुका है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 की घोषणा कर दी है। इस दौरान मीडिल क्लास का खास ध्यान देते हुए महंगाई पर रोक लगाने की कोशिश की है। इस बार के बजट में क्या सस्ता किया गया है, आइए विस्तार से जानते हैं।
कैंसर की दवाइयां
LED-LCD टीवी
लिथियम आयन बैट्री
EV और मोबाइल की बैट्री
स्मार्टफोन
इलेक्ट्रॉनिक कार
लेदर की चीजें
बुनकरों के बुने कपड़े
चमड़े से बने सामान
समुद्री उत्पाद
फ्रोजन फिश पेस्ट
12 लाख तक की इनकम को उन्होंने टैक्स फ्री कर दिया है। उन्होंने कहा है कि 12 लाख तक की आय पर टैक्स नहीं लगेगा। यह बदलाव न्यू टैक्स रिजीम के तहत किया गया है। साथ ही उन्होंने सीनियर सिटीजन के लिए टैक्स डिडेक्शन को लेकर बड़ा ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए TDS की सीमा 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख कर दी गई है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस ऐलान से मिडिल क्लास को बड़ी राहत मिली है। उसे 12 लाख सालाना की कमाई पर कोई टैक्स नहीं होगा। वित्त मंत्री ने ओल्ड टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया है।