जोशी अस्पताल द्वारा बनाई जा रही अवैध बसेमैंट मामले में पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए जोशी अस्पताल के डॉ मुकेश जोशी उनकी पत्नी व उनके बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जानकारी मुताबिक थाना नंबर 2 की पुलिस ने मुकेश जोशी उनकी पत्नी नीलम जोशी व बेटे के खिलाफ आईपीसी की धारा 447/427 और 21 खान और खनिज अधिनियम 1957 के तहत मामला दर्ज किया है।

बता दें कि जोशी अस्पताल द्वारा गैर क़ानूनी ढंग से अवैध बेसमैंट का निर्माण किया जा रहा था इस अवैध निर्माण के चलते आस पास के घरों में दरारे आ गयी थी और उन्हें काफी नुक्सान झेलना पड़ा था. मामला गरमाने के बाद मौके पर सेंट्रल हलके के विधायक रमन अरोड़ा ने पहुंच कर वहां सभी लोगों को अवैध निर्माण करवाने वालों पर बनती क़ानूनी कार्यवाही का विश्वास भी दिलाया था।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।