
यूपी के तराई और अवध क्षेत्रों में मानसून ने एक बार फिर गति पकड़ ली है। मौसम विभाग के अनुसार, मानसूनी ट्रफ लाइन ने दोबारा यूपी की ओर रुख कर लिया है और इस समय बाराबंकी के पास से गुजर रही है। इस वजह से अगले 4-5 दिनों तक प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी तराई क्षेत्रों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है।मंगलवार को प्रदेश के पश्चिमी तराई और अवध क्षेत्र के कई जिलों में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग ने तराई और 32 जिलों में बारिश और गरज चमक की चेतावनी जारी की है। इन इलाकों में वज्रपात की संभावना भी बनी हुई है।आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि मानसूनी ट्रफ रेखा फिर से यूपी में प्रवेश कर चुकी है। इसके असर से तराई क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों तक रुक-रुक कर मध्यम से भारी बारिश जारी रहेगी। मौसम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला अगले चार-पांच दिनों तक चल सकता है