दिल्ली: भारत के केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और पड़ोसी देश चीन में भूकंप के हल्के से मध्यम दर्जे के झटके महसूस किए गए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इन दोनों घटनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि लेह में 3.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया जबकि चीन के झिंजियांग क्षेत्र में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया।लद्दाख के लेह में रविवार को रिक्टर पैमाने पर 3.7 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। NCS के अनुसार इस भूकंप का केंद्र ज़मीन की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया। गौरतलब है कि लेह में इसके पहले 21 अक्टूबर 2025 को भी दोपहर में 3.7 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र 90 किलोमीटर की गहराई पर था।