
दिल्ली: उत्तर भारत में मानसून अब कमजोर पड़ रहा है जिसके चलते तापमान में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। दिल्ली-एनसीआर में पारा चढ़ने से लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है जबकि उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में आज (शुक्रवार, 26 सितंबर) बारिश होने का अनुमान है जिससे थोड़ी राहत मिल सकती है।पूरे दिल्ली-एनसीआर (दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फ़रीदाबाद, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा) में अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार 27 सितंबर से कुछ राहत मिलने के आसार हैं।यूपी में भी गर्मी बढ़ रही है लेकिन IMD ने पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में आज हल्की बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।