उत्तराखंड  :उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. प्रशासन अलर्ट पर है. साथ ही चार धाम यात्रा रोक दी गई है. यही नहीं एहतियात के तौर पर स्कूल और कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं.  साथ ही यहां आने वाले पर्यटकों के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं कि घरों में रहें. बेवजह यात्रा करने से बचें. पहाड़ों में हो रही बारिश के बाद कई नदियां उफ़ान पर हैं. मंदाकिनी नदी का बहाव बहुत तेज हो गया है. गत  दिवस को राज्य सरकार ने एक आपात बैठक की ताकि किसी भी हालात से अच्छे तरीके से निपटा जा सके. उत्तराखंड में कई जगहों पर लगातार हो रही बारिश से परेशानी बढ़ती जा रही है.

कुछ यात्री केदारनाथ मंदिर में दर्शन के बाद फंस गए थे और बारिश के चलते लैंडस्लाइड व मलबा गिरने का खतरा बना हुआ था। गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर मंदाकिनी नदी के दूसरी तरफ फंसे घायल यात्रियों समेत कई लोगों को बाहर निकाला. रातभर हो रही मूसलाधार बारिश और तमाम मुश्किलों को झेलते हुए एसडीआरएफ ने 22 यात्रियों को बचाया.वही दूसरी तरफ उत्तराखंड के मशहूर पर्यटक स्थल नैनीताल का नज़ारा ऐसा है जो आज तक लोगों ने नहीं देखा. यहां लगातार 24 घंटे से बारिश हो रही है, जिसके चलते नैनी झील का पानी इतना बढ़ गया है कि पानी मॉल रोड तक आ गया. फिलहाल पानी उतरा है, लेकिन रास्ते बंद हैं हल्द्वानी और भवाली से नैनीताल का संपर्क कटा रहा. बिजली गुल रही. भारी बारिश की वजह से मलबा सड़कों तक आ गया है,जिससे रास्ते बंद हो गए हैं.   भारी बारिश के कारण नैनीताल, रानीखेत, अल्मोड़ा से हल्द्वानी और काठगोदाम तक के सभी राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गए हैं. ऋषिकेश में यात्री वाहनों को चंद्रभागा पुल, तपोवन, लक्ष्मण झूला और मुनि-की-रेती भद्रकाली बैरियर पार नहीं करने दिया जा रहा है.

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।