उत्तराखंड सरकार में शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय के पुत्र और उसके साथी की फरीदपुर के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पाण्डेय के पुत्र की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज ने बुधवार को बताया कि मंगलवार रात हुई दुर्घटना में पाण्डेय के छोटे बेटे अंकुर (24) और उसके साथी मुन्ना गिरी (26) की मौत हो गयी है। उन्होंने बताया कि अंकुर घर से गोरखपुर एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रहे थे। फरीदपुर कस्बे से पहले फ्यूचर कॉलेज के पास उनकी कार की ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। एसएसपी के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और इस हादसे में मंत्री के बेटे अंकुर और उनके साथी मुन्ना की मौत हो गई जबकि एक साथी ज्ञानेंद्र बुरी तरह से जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । उन्होंने बताया कि ज्ञानेन्द्र की हालत गंभीर बनी हुई है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।